नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अपने वादे के अनुरूप 25 मार्च से घर-घर राशन योजना की शुरुआत करने जा रही है। सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। 25 मार्च से इस योजना की शुरुआत दिल्ली के सीमापुरी इलाके के 100 घरों से की जाएगी।
दिल्ली सरकार में खाद्द एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों से दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली स्टेट कंज्यूमर कॉपरेटिव स्टोर लिमिटेड को सीमापुरी इलाके के 100 घरों को चिह्रित करने का निर्देश दिया है और विभाग से मामले में की गई कार्रवाई की तीन दिन के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है। इमरान हुसैन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि लाभार्थियों को जिस मात्रा में राशन दिया जाना है वह सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा लाभार्थियों के पते का भी रिकॉर्ड रखा जाए ताकि उनके घर राशन पहुंचाने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 17 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों के लिए घर पर राशन पहुंचाने की घोषणा की थी, जिसकी 25 मार्च से शुरूआत होने जा रही है। खाद्द आपूर्ति विभाग ने दिल्ली को 70 सर्कल में बांट रखा है। सीमापुरी सर्कल के बाद सभी सर्कलों में इस योजना की शुरुआत की जाएगी। वहीं, अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली और बल्लीमारान में इस योजना की शुरुआत अप्रैल के महीने से होगी।