Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

26 जनवरी हिंसा केस में दीप सिद्धू समेत अन्य के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल


किसान आंदोलन की आड़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू अन्य के खिलाफ नया पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत में यह चार्जशीट दायर की है. वहीं दिल्ली कोर्ट ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा से जुड़े मामले में दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के मामले में सुनवाई 19 जून तक टाल दी है. आपको बता दें कि ये आरोपी 26 जनवरी को कृषि कानूनों के विरोध में निकाली गई किसानों की रैली में शामिल थे. दीप सिद्धू पर लोगों को उकसाने का आरोप है.

दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने भी इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू इकबाल सिंह समेत 16 लोगों के नाम थे. चार्जशीट में कहा गया था कि पुलिस किसान नेताओं के बीच रैली के लिए तीन रास्तों पर सहमति बनी थी, मगर कुछ प्रदर्शनकारियों ने समझौते को तोड़ने के लिए पहले से योजना बनाई थी. मालूम हो कि कृषि कानूनों के विरोध में इसी साल 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड का ऐलान किया था, मगर इस दौरान जमकर हिंसा देखने कि मिली थी.