Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

28 अक्टूबर से गोवा दौरे के पहले ममता बनर्जी का बैनर फाड़ा,


  • चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव के पहले टीएमसी ने गोवा (TMC In Goa) में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गोवा में कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) 28 अक्टूबर को पांच दिवसीय गोवा दौरे पर जाएंगी. ममता बनर्जी के गोवा दौरे के पहले उनके स्वागत में लगाए गए बैनर (Banner) और पोस्टर (Poster) फाड़ने और पोस्टर पर कालिख लगाने का आरोप लगा है. टीएमसी के नेताओं ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है.

बता दें कि ममता बनर्जी के गोवा दौरे के पहले बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद सौगत रॉय गोवा पहुंच गए हैं. वहां गोवा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर ममता बनर्जी के गोवा दौरे की रणनीति बना रहे हैं. टीएमसी ने गोवा में बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है.

28 अक्टूबर से ममता का शुरू होगा गोवा दौरा

बता दें कि ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर है. अपनी उत्तर बंगाल यात्रा से लौटने के बाद, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 28 अक्टूबर को गोवा के लिए रवाना होंगी. वह गोवा में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. तृणमूल कांग्रेस, इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के बाद, राष्ट्रीय स्तर पर अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित गोवा और त्रिपुरा में पैठ बनाने में लगी है.