Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

3 जनवरी से हो रही 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़ों के बाद अब बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी हो रही है जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से हो जाएगी। इसमें 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन पीएम मोदी ने अभी सिर्फ वैक्सीन लगाने की ही बात कही है कई बातों को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं जैसे वैक्सीन कैसे लगेगी? रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस, वैक्सीन कहां लगेगी आदि… तो यहां जानें इसकी जानकारी।

वैक्सीन कहां लगेगी?

अगर मौजूदा सेंटर्स पर बच्चों को वैक्सीन लगेगी तो बड़ों के साथ उन्हें भी लाइन में खड़ा होना होगा। लेकिन स्कूलों में भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था चल रही है। लेकिन इसे लेकर सरकार की ओर से फिलहाल कोई ऐलान नहीं हुआ है।

कौन सी वैक्सीन लगेगी?

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की तरफ से तैयार की गई बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई की मंजूरी के बाद भारत बायोटेक की वैक्सीन फिलहाल 12 से 18 साल तक के किशोरों को लगाई जा सकेगी। उम्मीद है कि यही वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों को दी जाएगी।