Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

3 मई से 20 मई तक देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन, जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई


  • Lockdown Alert: देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन या कर्फ्यू के रूप में पाबंदियां लगाई हैं। इस बार केंद्र सरकार ने लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू या नाइट कर्फ्यू के सभी अधिकार राज्यों को दे दिए हैं। इस बीच, इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्रप मोदी ने देश मे कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। बहरहाल, पीआईबी ने इस दावे की जांच की। इसके बाद पीआईबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। #PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

राज्यों ने इस बार बदली रणनीति से काम किया है। लंबा लॉकडाउन लगाए के बजाए टुकड़ों में पाबंदियां लगाई हैं। इसका असर यह हुआ है कि लोगों में पहले की तरह घबराहट नहीं फैली।