- 40 Train Cancelled: मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
40 Train Cancelled In Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जारी किसान आंदोलन के कारण 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. किसान अपनी मांग को लेकर रेलवे पटरियों पर धरना दे रहे है. किसानों के प्रदर्शन के कारण सैंकड़ों रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं टिकट बुक करा चुके यात्रियों को पैसे रिफंड किए जा रहे हैं. जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे उन्हें उसी खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. वहीं जिन यात्रियों ने टिकट काउंटर से खरीदे हैं उन्हें भी रिफंड मिलेगा इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.
मुरादाबाद रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) ने बताया, ”रेलवे पटरियों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. टिकट बुक करा चुके लोग रिफंड को लेकर परेशान न हों. ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को उसी खाते में रिफंड दिया जाएगा जिस खाते से टिकट बुक किया हो. इसके अलावा जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट खरीदा है उन्हें रिफंड देने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है.”