Post Views:
814
नई दिल्ली, : बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई सीसीज़ ‘हिकअप्स एंड हुकअप्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘हिक्प्स एंड हुकअप्स’ भारत में नए ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर रिलीज हुई है। इस सीरीज़ में लारा ने लंबे समय बाद एक बोल्ड किरदार निभाया है। वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर को थोड़ा ब्रेक दे दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस फुल ऑन तरीके से एक्टिव हो गई हैं और बैक टू बैक सीरीज़ और फिल्में कर रही हैं।
हाल ही में ‘हिक्प्स एंड हुकअप्स’ के प्रमोशन के दौरान लारा दत्ता ने बेटी से जुड़ी एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुनकर उन्हें हार्ट अटैक आने वाला था। बेटी की बात सुनकर लारा दत्ता अपने पति महेश भूपति पर भी भड़क गई थीं…पर बात क्या थी हम आपको बताते हैं। हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में लारा ने बताया कि उनकी बेटी सायरा जब 4 साल की थी तभी से वो वेब शो ‘फ्रेंड्स’ को बहुत पसंद करती थी। उस सीरीज़ को देखने के दौरान सायरा को इतनी कम उम्र में ही तलाक के बारे में पता चला गया था और जब एक्ट्रेस को जब ये बात पता चली तो वो गुस्से से तमतमा गईं। हैरान करने वाली बात ये थी कि बेटी को तलाक के बारे में महेश भूपति ने ही बताया था।