Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

50 करोड़ दो वरना जान से मार दूंगा सेंट्रल जेल से कैदी ने दी उद्योगपति नवीन जिंदल को धमकी


रायगढ़, । देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रदेश की सेंट्रल जेल से एक कैदी ने डाक के जरिए नवीन जिंदल को धमकी भरी चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में लिखा है कि अगर उसे 48 घंटे के अंदर 50 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो जान से मार देगा।

18 जनवरी को मिली थी धमकी भरी चिट्ठी

नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतरा रोड थाना में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा लिफाफा 18 जनवरी को मिला था।

चिट्ठी में लिखी थी गालियां

जानकारी के मुताबिक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल के नाम पतरापाली में एक लिफाफा पहुंचा था। जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने 23 जनवरी को लिफाफे को खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। नवीन जिंदल के नाम लिखी इस चिट्ठी में गंदी गालियां लिखी थी। चिट्ठी में ये भी लिखा कि अगर 48 घंटे के अदर 50 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो उन्हें जान से मार देगा।

कई धाराओं में केस दर्ज

चिट्ठी लिखने वाले शख्स ने अपना नाम बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी नंबर 4563-97 जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर निवासी बताया है। जेएसपीएल प्रबंधन ने इसकी शिकायत कोतरा रोड थाने में कराई है। फिलहाल, जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर रॉय की रिपोर्ट पर पुलिस आईपीसी की धारा 386, 506 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।