सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा बॉर्डर से एसएसबी ने 25 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है।
एसएसबी इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़ के नेतृत्व में 51वीं बटालियन के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि चरस तस्कर रौहतट से चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात गश्ती पार्टी ने इसे धर दबोचा। तस्कर ने अपने पैर और पेट के अंदर चरस को छुपा रखा था।
बरामद चरस का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब सवा 6 करोड़ रुपया बताया जा रहा है। एसएसबी सहित कई एजेंसी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।