Latest News नयी दिल्ली

6 शहरों में तीन दिवसीय योगा फेस्टिवल मनाने का फैसला, मई में लॉन्च होगा ऐप- खेल मंत्री किरण रिजिजू


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के 100 दिवसीय काउंटडाउन कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने बताया कि आयुष मंत्रालय (AYUSH Ministry) ने 6 शहरों में तीन दिवसीय योगा महोत्सव (Yoga Festival) मनाने का फैसला लिया है. जिन शहरों में योगा फेस्टिवल मनाया जाएगा, उनमें- अहमदाबाद, ईटानगर, नई दिल्ली, भोपाल, पणजी और लेह शामिल हैं.

रिजिजू ने कहा, ‘योगा महोत्सव 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा. मई के महीने में नमस्ते योगा ऐप (Namaste Yoga App) को लॉन्च किया जाएगा. प्राइम मिनिस्टर योगा अवार्ड के लिए नाम आमंत्रित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद हम भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित करेंगे’.