Latest News खेल

IND vs ENG: हार के बाद कोहली ने स्वीकार की गलती, बोले- अगले मैच में करेंगे कुछ ऐसा


नई दिल्लीः टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से करारी शिकस्त देने बाद भारत को पहले मैच में अग्रेजों के हाथों 8 विकेट से हार का सामना पड़ा है। हार के साथ ही कहोली की विराट सेना सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को पता ही नहीं था कि इस विकेट पर क्या करना है। उन्होंने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ने की कोशिश की और कहा कि पिच ने उनके बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। विराट कोहली ने कहा कि पता नहीं था कि उन्हें पिच पर क्या करना है।

हमारे शॉट्स में क्रियान्वयन की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा। उन्होंने गलतियों को स्वीकार करते हैं और ज्यादा इंटेंट के साथ वापसी करेंगे। विकेट ने हमें वो शॉट्स नहीं रने दिए जो हम मारना चाहते थे। कोहली ने कहा कि श्रेयस ने हमें दिखाया कि क्रीज का कैसे इस्तेमाल किया जाए और बाउंस का फायदा कैसे उठाएं।

वहीं, कोहली ने कहा कि हमारी बैटिंग खराब रही। हमने कुछ चीजें ट्राई करनी चाहीं, लेकिन आपको हालात स्वीकारने होंगे। अगर पिच आपको अनुमति दे, तो आप पहली गेंद से आक्रामक हो सकते हैं।

हमने आंकलन में जरूरी समय नहीं लगाया, श्रेयस ने ऐसा किया भी लेकिन हमने 150-160 तक जाने के लिए बहुत ज्यादा विकेट गंवा दिए थे। कप्तान ने कहा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। अपना दिन होने पर आप बहुत ज्यादा स्कोर करते हैं और कई बार यह नहीं हो पाता। टेस्ट से स्विच करना कोई फैक्टर नहीं हो सकता। सफेद गेंद से अच्छी क्रिकेट खेलने में गर्व महसूस होता है।