Latest News मध्य प्रदेश

75वां जन्मदिन मना रहे हैं दिग्गज नेता कमलनाथ


भोपाल: मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता, पूर्व सीएम कमलनाथ का आज 75वां जन्मदिन है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी चीफ को शुभकामनाएं दी। साथ ही सोशल मीडिया पर उन पर बनी शॉर्ट फिल्म भी शेयर की है। मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने उन्हें तलवार भेंट की। उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, अशोक सिंह, प्रवीण कक्कड़, राजीव सिंह, एनपी प्रजापति, जेपी धनोपिया, प्रकाश जैन, रवि जोशी जैसे सभी नेता उनके साथ मौजूद रहे।

पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ। आज उनकी पहचान मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में कांग्रेस के एक बड़े चेहरे के रुप में होती है। कमलनाथ की शुरुआती पढ़ाई कानपुर में ही हुई। उनके पिता महेंद्र नाथ उन्हें वकील बनाना चाहते थे लेकिन कमलनाथ की रुचि राजनीति में थी। वे देहरादून के दून स्कूल के छात्र रहे हैं। दून स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के संपर्क में आए थे।