पटना

सड़क दुर्घटना में अब साढ़े चार लाख रुपया अनुदान देगी सरकार : मंत्री


नूरसराय (नालंदा)(संसू)। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अभिभावक को अपने बच्चें को जागरूक करना चाहिए। छोटे बच्चें को मोटरसाइकिल चलाने से मना करना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में जान जाना परिवार के लिए काफी दुखद होता है। काम करने वाले कि जान चली जाती है तो पूरा परिवार टूट जाता है। सड़क दुर्घटना में मारे गए परिवार को सरकार अब साढ़े चार लाख अनुदान देगी।

ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में सड़क दुर्घटना में मारे गए पाँच परिवार को चार लाख रुपया का चेक देने के दौरान कह रहे थे। बता दे कि जुहीचक गाँव के सुरेश चौधरी, मकनपुर गाँव के सरयुग महतो, मकनपुर के उर्मिला देवी, पपरनौसा के अरुणा देवी को चार-चार लाख रुपया का चेक दिया। उन्होंने कहा बिहार सरकार आपदा में मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है जरूरत मंदो को सरकार मदद कर रही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए दिन रात काम कर रहे है कोरोना वायरस से हुए मौत के परिजन को चार लाख रुपया मिल रहा है। जबकि अन्य राज्यो में 50 हजार रुपया ही मिल रहा है।

वही इस अवसर पर बीडीओ धनंजय कुमार, सीडीपीओ स्वाति, जदयु के वरिष्ट नेता डॉ. सुनील दत, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल, प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य उर्फ चुन्नी, पप्पु कुमार धीरज, नवीन कुमार निश्चल, चिंटु कुमार, रणधीर यादव, बबलू कुमार, भूषण कुमार, धर्मेद्र कुमार,पपरनौसा के मुखिया पप्पु मुखिया, दरुआरा पंचायत के मुखिया मणिशंकर गुप्ता उर्फ सोनू सुल्तान, अविनाश कुमार निराला उर्फ सिक्कू मुखिया, अंधना पंचायत के पूर्व मुखिया रणधीर कुमार, उपेन्द्र सिंह, सिकंदर चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे।