Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

94वां जन्मदिन: प्रेसिडेंट इन वेटिंग बन कर रह गए BJP के पितामह LK आडवाणी


आपातकाल के बाद जब केन्द्र में जनता पार्टी की संयुक्त सरकार बनी थी उस वक्त उसमें जनसंघ के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल थे लेकिन उन्होंने तब महसूस किया कि कई नेता जनसंघ को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इस पर अटल जी ने आडवाणी से बात की और नई पार्टी बनाने का आग्रह कियाइस पर आडवाणी के कंधों पर पार्टी बनाने से लेकर उसके चुनाव चिन्ह की जिम्मेदारी आई जिउन्होंने बाखूबी निभाया।

अविभाजित भारत में हुआ आडवाणी का जन्म

आडवाणी वह भारतीय राजनेता हैं जिनका जन्म अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में 8 नवंबर 1927 को कृष्णचंद डी आडवाणी और ज्ञानी देवी के घर हुआ था। 25 फरवरी 1965 को आडवाणी ने कमला आडवाणी से विवाह किया। आडवाणी के दो बच्चे हैं।