News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दो आतंकियों को घेरा


जम्मू, । अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर प्रदेश में पहले से ही तमाम सुरक्षाबल और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। ऐसे में कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को जैसे ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलती है तो वे तुरंत उनका खात्मा करने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम में कुलगाम में पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कुलगाम के नवपोरा-खेरपोरा के बीचोबीच स्थित तरुबजी इलाके में आतंकी छिपे थे। जैसे ही सुरक्षाबल वहां से गुजरे तो छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चेतावनी को अनसुना किया और फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुलगाम के तरुबजी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। जल्द ही अन्य विवरण साझा कर दिए जाएंगे। इसी बीच पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़स्थल में दो के करीब आतंकी हैं। जल्द ही इनका खात्मा कर दिया जाएगा।