चंदौली

चंदौली।आरपीएफ ने आयोजित किया रन फार यूनिटी


मुगलसराय। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश पर भारत के 75 वा आजादी वर्ष के मद्देनजर अमृत महोत्सव के तहत रन फार यूनिटी का आयोजन किया। जिसमे डीआरएम ऑफिस से शुरुआत करते हुए डीडीयू जंक्शन होते हुए आरपीएफ रिज़र्व लाइन में समाप्त किया गया जहां पर वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान भी चलाया गया। जिसमे आम, अमरूद, कटहल आदि फल के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के डीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया। इस दौरान मोटरसाइकिल को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। मोटरसाइकिल वाले कर्मचारी पूरे मंडल के 15 स्टेशन पर जाएंगे व आरपीएफ द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बताएंगे। इसके बाद यह पटना जाएंगे जहां से चंपारण के लिए प्रस्थान करेंगे चंपारण से चुने गए मोटरसाइकिल सवार दिल्ली रवाना होंगे जो 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है डीडीयू मंडल आरपीएफ अमृत महोत्सव मना रही है आज पूरे मंडल में रन फॉर यूनिटी किया गया।