चंदौली

चंदौली।बाबा साहब ने दलितों को दिलाया सम्मान:मनोज सिंह


चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू रविवार को प्राथमिक विद्यालय कंदवा में दलित समुदाय के बीच नजर आए। इस दौरान उन्होंने दलितों को राजनीति में भागीदार बनने का आह्वान किया। कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करना है तो सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने। आपके हक और अधिकार इसलिए छीने जा रहे हैं। दलित समुदाय की भारतीय राजनीति में अभी तक उचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो सकी है। आरक्षण समेत तमाम संवैधानिक अधिकारों और हक को पाना है तो एकजुट होकर राजनीति में अपनी मौजूदगी दिखानी होगी। श्री सिंह रविवार को कंदवा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों पिछड़ों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए अथक प्रयास किया। वह सामंतवादी सोच व विचारधारा से प्रेरित लोगों के खिलाफ अकेले लामबंद हुए और समाज में बड़ा परिवर्तन लाया। आज जो भी समानता भारतीय समाज में दिख रही है वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने हमेशा शिक्षित होने और संगठित रहने पर बल दिया। दलितों के अपने संवैधानिक अधिकार जानने होंगे। सपा ने हमेशा दलित समाज को दिल से लगाने का काम किया है यहां दलितों के लिए उचित मंच उपलब्ध है जरूरत है तो आप जैसे लोगों के मौजूदगी की।