Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओवैसी का तंज, ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल, महंगाई और बेरोजगारी के लिए मुगल जिम्मेदार


नई दिल्ली, । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मामले में वो केंद्र सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं। ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। ओवैसी ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी के लिए मोदी नहीं मुगल जिम्मेदार हैं।

‘ताजमहल नहीं होता तो 40 रुपये में मिलता पेट्रोल’

एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल से ओवैसी का एक वीडियो शेयर किया गया है। ओवैसी एक संभा को संबोधित कर रहे हैं। इसमें वो केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘भारत के युवा अगर बेरोजगार हैं। महंगाई आसमान छू रही है। डीजल 100 रुपये के पार है। यकीनन इसके लिए पीएम मोदी नहीं, औरंगजेब जिम्मेदार है।’