ग्लोबल क्वालीफायर बी के जरिए टी20 विश्व कप 2022 में जगह बनाने वाली दो टीमों के नाम सामने आ गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने न्यू पपुआ गिनीया को 27 रन से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स ने अमेरिका की टीम पर 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की। दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाने के साथ ही विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।
आईसीसी टी20 विश्व कप में क्वालीफायर के द्वारा पहुंचने वाली टीम मुख्य टूर्नामेंट में उतरने से पहले ग्रुप मुकाबलों में खेलना होगा। यहां आठ टीमों के बीच सुपर 12 में पहुंचने वाली टीम के साथ मुकाबला करने के लिए जंग होगी। 15 नवंबर 2021 तक आइसीसी की रैंकिंग में टाप 12 में रहने वाली टीमों को ही मुख्य मुकाबले में सीधा प्रवेश मिला है। बाकी चार टीमों का फैसला क्वालीफायर मुकाबलों के बाद होगा।
सुपर 12 की टीमें
आस्ट्रेलिया, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नामिबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्काटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज