News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Kanwar Yatra 2022: दिल्‍ली के रास्‍ते आ रहे हैं हरिद्वार तो दें ध्‍यान, हाईवे पर सामान्य यातायात रहेगा प्रतिबंधित


हरिद्वार: Kanwar Yatra 2022 कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या और मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन के आग्रह पर शनिवार रात से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

हाईवे का बायां हिस्सा पूरी तरह कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा। जबकि, दायें हिस्से पर अति आवश्यक स्थिति, सामान और कामकाज वाले वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी।

हरिद्वार से देहरादून आने-जाने के लिए के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी। समाचार पत्र, दूध, अनाज, फल-सब्जी समेत अन्य आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा। यदि हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबड़ी फाटक होते हुए हिल बाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा से आगे भेजा जाएगा।

यह व्यवस्था पहले 20 जुलाई से की जानी थी। एसपी यातायात हिमांशु वर्मा ने बताया कि भारी वाहनों का आवागमन सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह 20 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

सीसीआर हरिद्वार में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यातायात का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि आसमानी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस के पास दो ड्रोन पहले से हैं।

कांवड़ मेले के लिए उन्हें दो ड्रोन और दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कांवड़ मेला क्षेत्र में 19 वाच टावर बनाए गए हैं। साथ ही, 350 सीसीटीवी कैमरे पूरे क्षेत्र में लगाए गए हैं। इन सबका कंट्रोल सीसीआर स्थित कंट्रोल रूप के पास रहेगा।

शनिवार से यह रहेगी व्यवस्था

  • दिल्ली से देहरादून और ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबंद और गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून व ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
  • हरिद्वार सीमा में प्रवेश करने वाले दिल्ली से देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर-बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • 17 से 20 जुलाई की रात तक दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर से मंगलौर और नगला इमरती के सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर होते हुए सुल्तानपुर, फेरूपुर से जगजीतपुर और एसएम तिराहे से डायवर्ट कर शनि चौक से मातृसदन और दक्षद्वीप पार्किंग से दायें होते हुए श्मशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन 20 से 27 जुलाई की रात तक बिझौली से नगला इमरती और सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर होते हुए सुल्तानपुर से फेरुपुर और जगजीतपुर से एसएम तिराहे से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन, फिर दक्षदीप पार्किंग से दायें होते हुए श्मशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
  • यमुनानगर और सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहनों को भगवानपुर से सालियर में हाईवे से बिझौली और मिलिट्री अस्पताल से ढंडेरा होते हुए नगला इमरती से डायवर्ट कर लढ़ौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से एसएम तिराहे से डायवर्ट कर शनि चौक से मातृसदन और दक्षद्वीप पार्किंग से दायें होते हुए श्मशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
  • मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव रहता है। ऐसे में यातायात को पुरकाजी से डायवर्ट कर खानपुर चेकपोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर और फेरुपुर से जगजीतपुर तिराहे से डायवर्ट कर शनि चौक से मातृसदन और दक्षद्वीप पार्किंग से दायें होते हुए श्मशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ-हरियाणा-पंजाब की ओर से कोई वाहन यदि नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी और बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जाएगा।
  • भगवानपुर से छूटे वाहन यदि इमलीखेड़ा और धनौरी की तरफ आते हैं तो वो धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से बीएचईएल होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए बह्मपुरी तिराहे से हिल बाईपास और दूधाधारी तिराहे से पुराना एआरटीओ चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
  • हरियाणा/राजस्थान/दिल्ली/उप्र से गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले वाहन मेरठ, मुजफ्फरनगर(रामपुर तिराहा), देवबबंद, गागलहेड़ी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री/यमुनोत्री को जाएंगे।
  • हरियाणा/राजस्थान/दिल्ली/उप्र से केदारनाथ/बदरीनाथ जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, केदारनाथ और बदरीनाथ को जाएंगे।
  • बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क सभी वाहनों की निकासी श्मशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बूढ़ीमाता तिराहे से देशरक्षक और सिंहद्वार की तरफ की जाएगी। यहां से सभी वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
  • अलकनंदा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पंतद्वीय पार्किंग भर जाने के बाद वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानंदघाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
  • मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाली ट्रैक्टर-ट्राली/बस व अन्य वाहनों को डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जाएगा।
  • देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मंदिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहे से दूधाधारी चौक और चंडी चौक से बायें चंडीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जाएंगे।

यहां रहेगा जीरो जोन

  • चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक
  • शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक
  • भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पौडी तक जीरो जोन रहेगा।