Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : उम्मीदों के रथ पर सवार हुआ शेयर बाजार, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी


नई दिल्ली, । बुधवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उम्मीदों का बाजार गुलजार है। बुधवार को कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार में तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 750 अंक बढ़कर 55,518 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 204 अंक ऊपर चढ़कर 16,544 पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 246 अंक ऊपर चढ़कर 54,767 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 16340 पर बंद हुआ। बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार (Indian Share Market) गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्‍स 117.3 अंकों की गिरावट के साथ 54,403.85 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 28.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,249.70 पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को बाजार की नजरें एचयूएल, ओएनजीसी, आरआईएल, एलएंडटी, अंबुजा सीमेंट, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर टिकी हैं। वहीं हैवेल्स इंडिया, इंडसइंड बैंक, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, मास्टेक, सिएट और हैथवे के शेयरों पर भी बाजार का फोकस होगा, क्योंकि ये कंपनियां आज जून तिमाही की आय की घोषणा कर सकती हैं।

मुनाफे में हैं ये शेयर

बुधवार को ओएनजीसी, रिलायंस, टेक महिंद्रा, इनफोसिस लिमिटेड और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि मंगलवार को एक्सिस बैंक, अपोलो टायर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में अच्छा कारोबार हुआ।  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयर बुधवार के शुरुआती सौदों में बीएसई पर 2 फीसद से अधिक बढ़े। सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स में कटौती के बाद ONGC के शेयरों ने लगभग 5 प्रतिशत की छलांग लगाई है।

इनको हो रहा नुकसान

बुधवार को शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी लाइफ और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि मंगलवार को ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और टाटा कंसोर्टियम में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी।