Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Delhi : सजा पूरी होने के बाद सिख कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर जमा हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता


नई दिल्ली, । सजा पूरी करने वाले सिख कैदियों को रिहा करने की मांग को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सिख नेताओं ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। अलग-अलग अकाली दल के नेता एक मंच पर आए। बादल के साथ शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, जग आसरा गुरु ओट के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी सहित अन्य अकाली नेता शमिल हुए।

धामी ने कहा वर्षों बाद अकाली नेता एक साथ पंथ के हित में एकजुट हुए हैं। लोकतंत्र में बातचीत से समस्या का समाधान किया जाता है। सजा पूरी करने वालों की रिहाई के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, इस कारण आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है जिसकी आज शुरुआत हुई है।

इस मौके पर मौजूद सुखबीर सिंह बादल ने कहा सिखों का इतिहास देश के लिए बलिदान देने का है। सिख गुरु ने बलिदान दूसरे धर्म को बचाने के लिए दिया। सिखों के मुद्दे को उठाने वाले इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार प्रतिबंध लगा सकती है लेकिन सिखों के दिलों पर नहीं। कैदी सिखों की सजा कम करने के लिए नहीं सजा पूरी करने वालों को रिहा करने की मांग की जा रही है। पंथ को बर्बाद करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। एक मौका देने वाले को मुख्यमंत्री बनाकर पंजाब ने देख लिया है। भुल्लर को रिहा करने की फाइल पर केजरीवाल हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। पंजाब और सिखों के हित में सभी अकाली दल को एक झंडे के नीचे आना चाहिए। अकाली दल ही पंजाब को बचा सकता है।

अमित शाह और केजरीवाल को ज्ञापन सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल

सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।