सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 165 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे मौके पर 21 का निस्तारण किया गया। अंत में समीक्षा के दौरान सबसे अधिक राजस्व और ग्राम पंचायत के मामले होने पर नाराजगी जताया। अधिकारियों को चेताया की समस्या को प्राथमिकता से निपटाये वरना निलंबन पर लेखपाल सचिव सहित अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध किये जायेगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग का रहा। जिलाधिकारी ने कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों के कब्जा किये जाने पर नाराजगी जताया। वरासत वाले मामले को प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा नहरों को रोस्टर के हिसाब से चलाने का निर्देश दिया। बाढ़ की तैयारी पर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया। कहा कि पंप कैनालों, ट्यूबेल एवं नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाए जिससे किसानों को धान की रोपाई एवं सिंचाई में कोई समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने बाढ़ चौकियों की साफ.सफाई एवं समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि बाढ़ चौकियों पर आवश्यक प्रबंधो के साथ ही मेडिकल टीमें एवं दवाइयों आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाया जाना सुनिश्चित हो।चार शिकायतों के डिफाल्टर होने पर कड़ी नाराजगी जताया। अंत में अन्त्योदय और उज्जवला योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने और कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ डा० वाईके राय, एसडीएम मनोज पाठक, डीआईओएस डा० बीपी सिंह, जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक, जिला पशु चिकित्साधिकारी डा० एके वैश्य, डीपीआरओं ब्रम्हचारी दूबे, एक्सईएन विद्युत राजन कुमार, डीएसओ कुंवर डीपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीपीओ प्रभात कुमार, सीओ अनिरूद्ध सिंह, बीडीओ अरूण पांडेय, पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, एबीएसए अवधेश राय, अमित द्विवेदी, सीडीपीओ अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।