भदोही, ज्ञानपुर

भदोही: बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे एमएलसी प्रतिनिधि, शरणार्थियों व किसानों की सुनी व्यथा


√कटान क्षेत्र का लिया जायजा, उच्च स्तर पर मामला पहुंचाकर ठोस कदम उठाए जाने की कही बात, शरणार्थियों में बाटें लंच पैकेट


कोइरौना (भदोही)। रविवार को वाराणसी-भदोही-चंदौली की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अन्नपूर्णा सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र सिद्धार्थ सिंह ने गंगा में बाढ़ के चलते प्रभावित हो रहे डीघ क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। उन्होंने छेछुआ भुर्रा गांव में हो रही गंगा में मिट्टी कटान का जायजा लिया। इस दौरान  समाजसेवी अजय सिंह चौहान व ग्रामीणों ने कटान की समस्या से अवगत कराया।
जिसपर उन्होंने मामला उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बाढ़ की चपेट में आने तबाह हुए फसलों को लेकर कुछ किसानों से भी बात कर उनकी पीड़ा सुनी।
शरणार्थियों, किसानों से बात करते एमएलसी प्रतिनिधि
शरणार्थियों, किसानों से बात करते एमएलसी प्रतिनिधि
उसके बाद वह बाढ़ राहत चौकी श्रीनारायण इंटर कॉलेज धनतुलसी में शरण लिए छेछुआ दलित बस्ती के 35 परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने मीना निशा राधा अनारा देवी अनुराधा आदि महिला शरणार्थियों की समस्याएं सुनीं और हाला चाल जाना। इस दौरान उनके द्वारा लंच पैकेट भी शरणार्थियों में वितरित किया गया। उन्होंने चौकी पर मौजूद सचिव संजय सिंह चौहान कानूनगो लेखपाल व स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि विवेक सिंह आदि से भी व्यवस्था के सम्बंध बात किया। कानूनगो कौशलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विस्थापित परिवारों को जमीन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने इटहरा स्थित शिवकरन मिश्र इंटर कॉलेज में शिफ्ट किये गए 4 परिवारों से बात की तथा राहत सामग्री बांटा। इस दौरान वह अल्प समय के लिये धनतुलसी व केवटाही गांव में भी रुके।
शरणार्थियों को राहत सामग्री बांटते सिद्धार्थ सिंह
इस दौरान उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधि संजय सिंह अजय सिंह चौहान प्रधान रविन्द्र मिश्र धर्मेंद्र सिंह सन्तोष पाण्डेय गंगाधर यादव अनिल सिंह रत्नेश यादव राहुल सिंह सूर्यनारायण पाण्डेय देवी प्रसाद यादव जिपंस धनराज निषाद भोले सिंह आदि रहे।