भदोही, ज्ञानपुर

पुलिस ने पकड़ा 60 लाख की कीमत का 675 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा लदा ट्रक, भागे तस्कर


√समाचार सार-
भदोही पुलिस ने जनपद के रास्ते की जा रही अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान औराई के उगापुर में एक ट्रक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ट्रक में लदा लगभग 60 लाख रुपये की कीमत का अवैध 675 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है। हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठा तस्कर भाग निकले। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि हरियाणा से जनपद के रास्ते शराब की यह बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही थी, बिहार में शराब को महंगें दामों पर खपाने का प्लान था।
शराब बरामदगी का खुलासा करते एसपी भदोही
★समाचार विस्तार~

औराई (भदोही)। औराई कोतवाली क्षेत्र से होते हुए शराब की है बड़ी खेप बिहार की तरफ जा रही थी चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की टीम ने ट्रक से 675 पेटी (6020 लीटर) दो अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बीती रात बरामद की है। हालांकि ट्रक चेकिंग के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में सवार दो तस्कर भागने में सफल रहे। जनपद के रास्ते ले जाये जा रहे अवैध शराब को बिहार में महंगे दामों पर बेचने का पूरा प्लान था। ट्रक से पुलिस को विभिन्न प्रकार के कई कागजात भी मिले हैं। बरामदगी के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए ट्रक में सामने की तरफ पुट्ठी के कार्टून लादे गए थे और पीछे के हिस्से में शराब की पेटी लदी हुई थी।