Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी 17,400 के पार; सभी इंडेक्स हरे रंग में


नई दिल्ली, । मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मंगलकारी साबित हो रहा है। सोमवार को भारतीय सूचकांकों में आई जबरदस्त गिरावट के बाद आज बाजार संभला है। बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद सेंसेक्स (Sensex) 411.68 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 58384.30 पर और निफ्टी (Nifty) 134.90 अंक या 0.78 फीसद ऊपर 17447.80 पर था।

पहले कारोबारी सत्र में लगभग 1656 शेयरों में तेजी आई है, 311 शेयरों में गिरावट आई है और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील लाभ में थे, जबकि भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयरों में बिकवाली का जोर देखा जा रहा है।

कैसा है अन्य बाजारों का हाल

मंगलवार को बाजार खुलने से पहले एसजीएक्स निफ्टी में 67 अंकों की बढ़त हो गई थी, जिससे भारतीय शेयर बाजार के हरे निशान पर खुलने की उम्मीद बलवती हो गई। जैक्सन होल में फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद सप्ताह के पहले दिन तेज गिरावट के बाद मंगलवार को एशिया-प्रशांत के शेयरों में तेजी आई। अमेरिकी शेयर सोमवार को निचले स्तर पर बंद हुए। फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि करने के संकेत के बाद दुनियाभर के बाजार धड़ाम हो गए।

डॉलर ने सोमवार को 20 साल के उच्च स्तर को छुआ। इसके कारण भारतीय बाजार कल दिन भर सहमे नजर आए। मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US FED) द्वारा उठाए गए आक्रामक रुख के कारण कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय इक्विटी बाजार (Stock Market) 29 अगस्त को लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 861.25 अंक की गिरावट के साथ 57,972.62 पर और निफ्टी 246 अंक की गिरावट के साथ 17,312.90 पर बंद हुआ।

सपाट खुला रुपया

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 79.87 पर पहुंच गया।