मोहाली। मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाते समय वीडियो बनाने के आरोपों के बाद हंगामा मच गया। शुरुआत में यूनिवर्सिटी प्रबंधन मामले को दबाता रहा, लेकिन बाद में जब छात्राएं एकजुट हुई तो मामले का पर्दाफाश हो गया। इस बीच कई अफवाहें भी फैली, लेकिन प्रबंधन ने चुप्पी साधे रखी, जब मामले ने तूल पकड़ा तो प्रबंधन ने 24 घंटे बाद सफाई थी। आइए 10 बिंदुओं में समझते हैं शुरुआत से लेकर अब तक मामले में क्या हुआ…
1. शनिवार दोपहर 3 बजे: छात्राओं ने हास्टल वार्डन को शिकायत की
शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे गर्ल्स हास्टल की वार्डन राजविंदर कौर को छात्राओं ने बताया कि हास्टल की एक स्टूडेंट बाथरूम में नहा रही युवतियों की वीडियो बना रही है। हास्टल वार्डन ने मामला हास्टल मैनेजर रीतू रनौत को बताया। आरोप लगाने वाली छात्राओं व आरोपित छात्रा को कार्यालय में बुलाया।
छात्रा का मोबाइल चेक किया गया, तो देखा कि उसने ब्वायफ्रेंड सन्नी को कुछ वीडियो भेजे थे, लेकिन बाद में डिलीट कर दिए। इस दौरान सन्नी से छात्रा ने स्पीकर पर बात की। सन्नी ने बताया कि उसके पास से वीडियो व फोटो डिलीट हो गई हैं, वह उसे दोबारा यह वीडियो भेजे। इस पर सन्नी ने एक स्क्रीन शाट भेजा, जिसमें उस आरोपित छात्रा की ही नग्न फोटो थी। मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुप्पी साध ली।
2. शनिवार सायं 6 बजे: छात्राओं के आत्महत्या मैसेज वायरल
इसी बीच छात्राओं की वीडियो वायरल होने की बात आग की तरफ कैंपस में फैल गई। अफवाह फैली कि कुछ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कुछ छात्राओं को पैनिक अटैक जरूर आया। जब यह सब मामला हुआ तब यूनिवर्सिटी प्रशासन बिलकुल चुप्पी साधे रहा। मामले को दबाने के प्रयास होते रहे।
3. शनिवार रात 8 बजे: स्टूडेंट कैंपस में जमा होने शुरू हुए
छात्राओं के बाथरूम में नहाते हुए वीडियो वायरल होने संबंधी सूचनाओं के बाद यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राएं एकजुट हो गए। रात आठ बजे से कैंपस में स्टूडेंट्स जमा होने शुरू हुए। देखते ही देखते वहां सैकड़ों स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ गया। छात्रों को एकत्र करने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजे गए और उन्हें कैंपस में गर्ल्स हास्टल के कैंपस में बुलाया गया।
4. शनिवार रात 1 बजे : स्टूडेंट्स ने की नारेबाजी
जैसे-जैसे रात गहराती गई मामला और गरम होने लगा। पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन मामले को दबाने में लगा रहा। स्टूडेंट्स इससे और भड़कते नजर आए। स्टूडेंट्स गर्ल्स हास्टल का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। सभी स्टूडेंट्स ने अपने मोबाइल आन कर ‘वी वान्ट जस्टिस’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्टूडेंट्स आरोपित छात्रा को हास्टल से निकालने की मांग कर रहे थे।
5. रविवार तड़के 4 बजे: आरोपित छात्रा को हिरासत में लिया गया
स्टूडेंट्स के विरोध को देखते हुए आरोपित छात्रा सहमी नजर आई। प्रबंधन ने स्टूडेंट्स के आक्रोश से बचाने के लिए छात्रा को एक कमरे में बंद रखा। रविवार तड़के पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया। इस बीच कहा गया कि कुछ स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और कुछ छात्राओं ने आत्महत्या कर दी है। इससे मामला और भड़कता नजर आया। सुबह तक मीडिया में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का मामला सुर्खियों में आ गया।
6. रविवार सुबह 7 बजे: आलाधिकारी व पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची
रविवार सुबह सात बजे तक तमाम आलाधिकारी व पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्टूडेंट्स से बात की। एसएसपी विवेक शील सोनी व पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने स्टूडेंट्स की आत्महत्या की बात से इन्कार किया। पुलिस ने खरड़ थाने में एमबीए की छात्रा के खिलाफ आइपीसी की धारा 354सी व आइटी एक्ट की धारा (66ई) के तहत मामला दर्ज किया। जांच में यह बात सामने आई है कि वीडियो बनाने वाली एमबीए की छात्र हिमाचल के रोहडू की रहने वाली है, जबकि वह अपने ब्वायफ्रेंड शिमला निवासी सन्नी को वीडियो भेजती थी।
7. रविवार सुबह 10 बजे: एसएसपी ने कहा- सिर्फ एक वीडियो मिली, वह भी छात्रा की अपनी
एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि छात्रा का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद कर दिया गया है। छात्रा के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। वह भी उसका अपना था। वीडियो उसने अपने ब्वायफ्रेंड को भेजा था।एडीजीपी पंजाब गुरप्रीत दियो ने कहा कि हमने आज काफी लड़कियों से पूछताछ की है जिनमें से 4000 लड़कियों में से 20 लड़कियां इफेक्टिव मिली हैं।
8. रविवार सुबह 11 बजे: सीएम भगवंत मान ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
रविवार दोपहर तक मामला पूरी तरह से गरमा गया। इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। पंजाब सरकार के मंत्रियों ने स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाहों से दूर रहने को कहा। सीएम भगवंत मान ने मामले में उच्चस्तरीय जांच की बात कही।
9. रविवार दोपहर बाद 3 बजे: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन सामने
इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे रहा। यूनिवर्सिटी के आला अधिकारी स्टूडेंट्स के बीच नहीं आए। शाम को जब मामला पूरी तरह से गरमा गया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी किया। कहा कि किसी भी स्टूडेंट ने आत्महत्या नहीं की है। जिस छात्रा को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था वह तनाव में आ गई थी। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हफ्तेभर तक शिक्षण कार्य बंद रखने की भी घोषणा की।
10. रविवार देर सायं लड़की का ब्वायफ्रेंड व उसका दोस्त गिरफ्तार
मामले में हिमाचल पुलिस ने शिमला व रोहड़ू से दो युवकों को गिरफ्तार किया और मोहाली पुलिस को सौंप दिया। शिमला के ढली से रंकज वर्मा व रोहड़ू से 23 वर्षीय सनी निवासी गांव खंगटेडी को पकड़ा गया। रोहड़ से गिरफ्तार सनी बेकरी में काम करता है। वहीं, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में देर रात एक बार फिर स्टूडेंट्स जुटे और प्रशासन पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया।