शारजहासे आयी थी वाराणसी
बाबतपुर। लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्टï्रीय हवाई अड्डïे पर शुक्रवार को शात्रि एक महिला यात्री के पास से १६ लाख से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया। उक्त महिला यात्री एयर इण्डिया एक्सप्रेस विमान से शारजहां से वाराणसी पहुंची थी। कस्टम टीम ने सोना को जब्त कर महिला से कड़ी पूछताछ की। जानकारी के अनुसार शारजहा से एयर इण्डिया का विमान आई एक्स ११८४ शुक्रवार की रात्रि में लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्टï्रीय हवाई अड्डïे पर पहुंचा। विमान से उतरे यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक महिला के लगेज मेंं परफ्यूम की बोतल मिली। अधिकारियों को उसमें सोना होने का संदेह हुआ तो उसे खोला गया। परफ्यूम की बोतल के अन्दर से सोने के छोटे छोटे १३६ टुकड़े बरामद हुआ। एक्सरे की जांच के दौरान पकड़ में न आने के लिए बोतल पर ग्रे रंग के धातु से लेप किया गया था। बरामद सोने का बजन ३५५.६५ ग्राम और उसकी कीमत १६ लाख ७१ हजार ६३१ रूपये बतायी गयी है।