Latest News खेल

IND vs AUS 2nd t20i : सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों पर होगी खास नजर


नई दिल्ली, : वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी के लिए हर हाल में दूसरा मैच जीतना जरूरी है। मोहाली में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया 208 रनों के स्कोर को भी डिफेंड करने में नाकामयाब रही थी। इस मैच में अंतिम 5 ओवरों में गेंदबाजों ने 60 से ज्यादा रन खर्च किए थे जिसकी खूब आलोचना हुई थी। लेकिन नागपुर में होने वाले मैच में टीम को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि बल्लेबाजी पहले से ही टीम का मजबूत पक्ष है। यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच 23 सितंबर, शुक्रवार को होगा।

कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच?

विदर्भ क्रिकेट एसोशिएशन नागपुर स्टेडियम में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच।

कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच का टॉस?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस दूसरे T20I मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

कहां देख सकते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा T20I मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच का आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो आप डीडी फ्री डिश के स्पोर्ट्स चैनल पर ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी तमाम खबरों को आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।