चंदौली। शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो गई है। त्योहार के मद्देनजर बाजार पूरी तरह सज गए। बाजार में नारियल, चुनरी, सिंदूर, धूप दीप आदि के दुकान सज गए हैं। वहीं देवी मंदिरों पर पूजन अर्चन की शुरूआत हो गई है। मंदिरों पर दिन भर सजावट की गई। घरों में कलश स्थापित करने के लिए रविवार को लोगों ने पूजन अर्चन के समान की नगर में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी की गई है। चंदौली सहित जिलेभर में तैयारी पूरी कर ली गई है। शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार की देर शाम तक श्रद्धालु तैयारी में जुटे रहे। सोमवार को कलश स्थापना के बाद नौ दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की जाएगी। जहां दुर्गा मंदिरों में साफ सफाई की जा रही है । वहीं लोगों में पहले दिन व्रत और पूजा को लेकर बेहद उत्साह का माहौल रहा। मुख्यालय स्थित मां काली माता मंदिर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, महावीर मंदिर में साफ.सफाई होती रही। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पाठ की जाती है। इस दौरान लोग व्रत भी रखते हैं। मुगलसराय कार्यालय अनुसार नवरात्र की तैयारी को लेकर बाजारों मे पूजा सामग्रियों की दुकानों पर नवरात्र व्रत रखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही। विशेष कर जीटी रोड स्थित काली मंदिर के समीप स्थित दुकानों पर भीड़ देखी गयी। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु हो गयी हैं। घर और पूजा स्थल की विशेष रूप से साफ.सफाई और सजावट की जाती है। नवरात्रि पर नौ दिन उपवास रखा जाता है और सुबह.शाम माता दुर्गा की पूजा-आराधना, मंत्रोचार, आरती और जागरण किया जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि पर व्रत रखने और मां शक्ति की उपासना करने पर जीवन में सभी तरह के भय, बाधा, बीमारियां, वास्तु दोष और शत्रुओं का नाश हो जाता है। मां दुर्गा से जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। नवरात्रि पर नगर में स्थित मां काली का सिंगार किया जाता है और मंत्रोचारण से सभी तरह वास्तुदोष दूर हो जाते हैं और नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती है।
Related Articles
चंदौली। पितृ पक्ष का शुभारम्भ, पितरों को लोग करेंगे तर्पण
Post Views: 395 चंदौली। रविवार से पितृ पक्ष शुरु हुआ। प्रथम दिन से ही लोग अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ शुरु कर दिया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार। गया बिहार में पितृ पक्ष मेला के अवसर पर श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेने संचालन इस वर्ष भी किया जा रहा है। […]
चंदौली। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर दिव्यांग देंगे धरना
Post Views: 720 चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में 6 दिन पूर्व दिव्यांग दम्पत्ति पर हुए हमले व छिनैती को लेकर बलुआ थाने में अब तक मुकदमा दर्ज न होने व परिवार को लगातार मिल रही धमकी से परिजन भय के साये में जी रहे है। मंगलवार को क्षेत्र में आये प्रभारी मंत्री […]
चंदौली।कार्यप्रणाली पर सुधार लायें चिकित्सक:डीएम
Post Views: 551 चकिया। नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शुक्रवार को निरीक्षण किया चिकित्सालय में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थाई ड्यूटी लगाने का आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने दवा और भोजन के बारे में मरीजों से जानकारी लिय फिजीशियन डाक्टर सत्येंद्र सिंह के यहां मरीजो […]