Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इटली में फेस मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता हुई खत्म,


रोम, । कोरोना महामारी के दौर में इटली को बड़ी राहत मिली है। इटली में सार्वजनिक परिवहन के दौरान अब फेस मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी के खिलाफ कई नियमों में ढील दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को ट्रेनों, बसों और लोकल वाहनों पर यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटर पर कोरोना के नियमों पर सख्ती रहेगी।

इटली में कोरोना के चलते 1 लाख 77 हजार की मौत

बता दें कि इटली कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। 2020 की शुरुआत से अब तक यहां कोरोना के चलते 1 लाख 77 हजार (177,000) से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना के चलते 65 लाख से ज्यादा की मौत

पूरी दुनिया में कोरोना की बात करें तो अभी भी कई देशों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 61 करोड़ 72 लाख 61 हजार 731 ( 61,72,61,731) हो गए हैं। कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में अब तक 65 लाख 44 हजार 762  (65,44,762) लोगों की मौत हो चुकी है।