Uncategorized

BCCI : रोजर बिन्नी का बीसीसीआइ अध्यक्ष बनना एक ऐतिहासिक फैसला, आखिर रवि शास्त्री ने ऐसा क्यूं कहा?


नई दिल्ली, । बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद के लिए साल 1983 में वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उम्मीद है कि 18 अक्टूबर को रोजर बिन्नी बीसीसीआइ अध्यक्ष का पदग्रहण करने वाले हैं। इसी बीच मुंबई के प्रेस क्लब में मीडिया कार्यक्रम ‘मीट द मीडिया प्रोग्राम’ के दौरान अयाज मेमन से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कहा कि रोजर मेरे साथ साल 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। मुझे काफी खुशी है कि वो बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने वाले हैं। वह एक वर्ल्ड कप वीनर हैं।

उन्होंने कहा, ‘पहली बार इतिहास में वर्ल्ड कप वेजेता टीम का खिलाड़ी बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने वाला है। उनकी कार्यशैली पर आप सवाल नहीं खड़े कर सकते हैं। इस पद को हासिल करने के लिए उनके अंदर सारी योग्यताएं हैं।’

36वें बीसीसीआइ अध्यक्ष बनेंगे रोजर बिन्नी

jagran

रोजर बिन्नी ने 27 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 72 वनडे मैच में उन्होंने 77 विकेट हासिल किए। उन्होंने तकरीबन 1500 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 1983 के वर्ल्ड कप में 18 विकेट भी हासिल किए। 67 वर्षीय बिन्नी ही सिर्फ एकमात्र व्यक्ति है, जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। अगर रोजर बिन्नी बीसीसीआइ अध्यक्ष बनते हैं तो वो भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे। बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। 18 अक्टूबर को चुनाव होगा। अगर बिन्नी अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते हैं तो वो 36वें बीसीसीआइ अध्यक्ष बनेंगे।

सौरव गांगुली ने बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने की जताई थी इच्छा

jagran

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक कुछ दिनों पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बीसीसीआइ अधिकारियों के साथ बैठक की है। सौरव गांगुली एक बार फिर बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने के लिए इच्छुक हैं। हालंकि उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ नियमों के अनुसार वो दूसरी बार बीसीसीआइ अध्यक्ष नहीं बन सकते। बता दें कि पूर्व कप्तान के सामने आइपीएल का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया।

यह भी पढ़ें: BCCI Election: बीसीसीआइ का नामांकन आज, रोजर बिन्नी अध्यक्ष तो जय शाह सचिव पद के लिए कर सकते हैं नामांकन

Edited By: Piyush Kumar