नई दिल्ली, : टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परख रही है। हालांकि इस सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मार ली थी और पहला मैच 8 रन से पर्थ में जबकि दूसरा मैच भी 8 रन से ही कैनबरा में जीतकर सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 की अपराजेय बढ़त बना रखी है।
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच अब इस सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच में अब आरोन फिंच की टीम की कोशिश रहेगी कि वो अपनी इज्जत बचाएं तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम का क्लीन स्वीप करते हुए वर्ल्ड कप में बड़े दावेदार के तौर पर उतरे। इस टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीम एक ही ग्रुप में है।
–कब खेला जाएगा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टी20 मैच?
– इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
–कहां खेला जाएगा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टी20 मैच?
– इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच मनुका ओवल, कैनबरा में खेला जाएगा।
–कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टी20 मैच?
– इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:40 बजे से होगा।
–कितने बजे होगा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच इस तीसरे टी20 मैच का टास?
-इस मैच के लिए टास भारतीय समय के अनुसार 1:10 मिनट पर किया जाएगा।
–किस टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टी20 मैच?
– इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
–आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
-आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20 मैच SonyLIV पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।