Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

हफ्ते के पहले दिन गिरावट पर खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 267 अंक की गिरावट के साथ 57,652 अंक पर और एनएसई निफ्टी 83 अंक की गिरावट के साथ 17,103 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में ऑटो, आईटी,फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, इंफ्रा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निफ्टी बैंक इंडेक्स ही बढ़त के साथ खुला है।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पैक में बजाज ऑटो, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, एमएंडएम और रिलायंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुती सुजुकी, एसबीआई, सनफार्मा, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एमएंडएम, टाटा स्टील, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

विदेशी बाजारों में गिरावट

सोमवार को सियोल को छोड़कर लगभग सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हांगकांग और ताइवान के बाजारों बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

गिरावट के साथ खुला भारतीय बाजार

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार को 19 पैसे गिरकर 82.38 स्तर पर पहुंच गया। इंटरबैंक एक्सचेंज के अनुसार, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.33 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद वह गिरकर 82.38 के स्तर पर पहुंच गया।