अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार 5वें सैन्यकर्मी का शव बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही तलाशी अभियान समाप्त हो गया है। एएलएच 2 पायलट समेत 5 सैन्यकर्मियों को लेकर शुक्रवार सुबह को नियमित उड़ान पर था, तभी वह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर तुतिंग कस्बे से लगभग 25 किलोमीटर दूर मिगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. वालिया ने बताया कि चीन से लगी सीमा से लगभग 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पर्वतीय इलाके में मौजूद दुर्घटनास्थल से शुक्रवार शाम सेना के चार जवानों के शव बरामद किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है। इस बीच खबर मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) से हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) कक्ष को तकनीकी खराबी की सूचना भेजी गई थी। एक सूत्र ने कहा, ‘दुर्घटना से पहले हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष को तकनीकी या यांत्रिक खराबी के बारे में सूचित किया गया था।’