चंदौली

चंदौली।आटो रिक्शा चालकों के बीच मनायी दीपावली


चहनियां। दीपोत्सव के पावन पर्व को लोग अलग अलग तरीकों से मना रहे है। कुछ लोग गरीबों में दीया बाती बितरित कर रहे है कुछ लोग इष्ट मित्रों में मिठाई उपहार वितरित कर रहे है तो कोई दलित, वंचित और मजदूर तबके के लोगों को उपहार व मिठाई वितरित कर रहे है। छोटी दीपावली पर रविवार को चहनियां सेक्टर नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने चहनियां बाजार में आटो व रिक्शा चालकों को गमछा मिठाई आदि वितरित करके उन्हें दीपावली की बधाई दिया। जिला पंचायत सदस्य सह भाजपा नेत्री शायरा बानों द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी दीपावली के शुभ त्यौहार पर चहनियाँ बाजार में रिक्शा चालकों में मिठाई, कपड़े एवं नकद रूपये वितरण किये गये। पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए शायरा बानों ने बताया कि उनके पति फारूक अहमद सीआरपीएफ में कश्मीर में तैनात हैं। उन्हें जो दीपावली पर सरकार द्वारा बोनस मिलता है वह हर साल मेरे द्वारा गरीबों में बाँट दिया जाता है। जिससे गरीब भी दीपावली का त्यौहार मना सकें। इस कार्य से हिन्दू मुस्लिम में भाई चारा का भाव जागृत होता है। वहीं उपहार पाकर आटो व रिक्शा चालकों के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी। उपहार वितरण के अवसर पर बलुआ थानाध्यक्ष राजीव सिंह, बृजेश, नीलेश, फरीद, सुभाष एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।