जौनपुर। केराकत के बेलांव में हुए संजय निषाद व नंदलाल निषाद हत्याकांड में शुक्रवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह,आशुतोष सिंह,पुनीत सिंह व सुनीत सिंह का बयान मुल्जिम हुआ। आरोपितों ने खुद को निर्दोष बताया।धनंजय ने कहा कि उन्हें राजनीतिक विद्वेष वश फंसाया गया है।
मालूम हो कि 1 अप्रैल 2010 को 5:15 बजे सुबह बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद व नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि ठेकेदारी की रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह आशुतोष सिंह पुनीत सिंह व सुनीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया कोर्ट में गवाहों के बयान दर्ज हुए। कई गवाह पुलिस को दिए गए बयान से कोर्ट में मुकर गए। एडीजीसी लाल बहादुर पाल ने 20 गवाहों को परीक्षित कराया। शुक्रवार को हुए बयान में मुल्जिमन ने घटना से इंकार कर दिया।