दतिया, । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी हो कि सिंध नदी पर बने पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इनमें से 12 की हालत गंभीर है।
अनियंत्रित होने से पलटी यात्री बस
जानकारी हो कि मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, दतिया क्षेत्र के दुरसड़ा क्षेत्र में भांडेर से दतिया आ रही एक यात्री बस पलट गई। बस की गति इतनी तेज थी की वह अनियंत्रित हो गई, और पलट गई। वहीं, बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बस पलटने से यात्रियों में चीखपुकार
जानकारी हो कि घटनाक्रम के मुताबिक भांडेर से दतिया आ रही बस क्रमांक एमपी 32 पी 0791 जब दुरसड़ा थाना क्षेत्र के आड़ा गोला के पास आकर अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने का कारण बस के तेज गति से चलाया जाना था। बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में हीं पलट गई। जैसे हीं बस पलटी यात्रियों में चीखपुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार घायलों में से तीन जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें तत्काल दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बांकी सभी घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया। घटनाक्रम के मुताबिक दतिया जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है ।