Latest News खेल

IND vs ENG: मैच से पहले क्या सहमे हुए हैं जॉस बटलर,


नई दिल्ली,  टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान मैच से पहले थोड़े सहमे से नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ज्यादा फ्री होकर खेल रही है।

संडे टाइम्स से बात करते हुए कहा, “पिछले साल विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से रोहित की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत एक शानदार टीम है और रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, जिन्होंने मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को अधिक सकारात्मक और अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलने के लिए कहा है।”

रोहित हैं चतुर कप्तान

आइपीएल के दिनों को याद करते हुए बटलर ने कहा कि “2016 में मैंने मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, 2017 के बाद राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गया। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने मुंबई को पांच खिताब दिलाया है। वह एक चतुर कप्तान हैं।शांत रहता है।”

अश्विन के माइंड गेम की तारीफ

जॉस बटरल ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि, “अश्विन का प्रजेंस ऑफ़ माइंड कमाल का है। बॉलिंग करते हुए वह नॉन-स्ट्राइकर की हरकत पर नजर रखता है। मुझे याद है आइपीएल में 2019 में अश्विन ने मुझे रन ऑउट किया था, जब मैं नॉन-स्ट्राइकर पर था। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस तरह आउट न हों और यह बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है।”