जौनपुर

सोंधीका पीएचसी अब मिहरावा सीएचसीमें होगा शिफ्ट


  • मरीजोंको इमरजेंसी और मेडिकल जांचके लिए जाना पड़ेगा १३ किमी दूर
    खेतासराय। नगर समेत क्षेत्र की जनता के लिए एक बुरी खबर है। सोंधी का वर्षों पुराना स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावा में शिफ्ट होने जा रहा है। ऐसा होने से यहां के मरीजों की मुश्किलें बढ़ जाएगी। मेडिकल जांच और इमरजेंसी इलाज के लिए भी लोगों को 13 किमी दूर मिहरावा जाना पड़ेगा।
    शासन की पहल पर वर्षों पहले शाहगंज ब्लाक के सोंधी में पीएचसी का निर्माण कराया गया था। इसका निर्माण का सही समय किसी को नहीं मालुम है। क्षेत्र के दर्जनों गांव और नगर की जनता के लिए सोंधी का पीएचसी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र माना जाता है। यहां पर चिकित्सा देखभाल का प्रावधान, परिवार नियोजन सहित मातृ-बाल स्वास्थ्य, सुरक्षित जल आपूर्ति और बुनियादी स्वच्छता, रोगों की रोकथाम और नियंत्रण, महत्वपूर्ण आँकड़ों का संग्रह और रिपोर्टिंग, स्वास्थ्य के बारे में शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि संचालित होते हैं लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र को अब सीएचसी मिहरावा में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी हो चुका है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रमेश चन्द्रा के अनुसार पीएचसी सोंधी को सीएचसी मिहरावा में शिफ्ट करने का शासनादेश जारी हुआ है। यहां केवल ओपीडी और डिलेवरी का काम होता रहेगा।