Latest News मनोरंजन

Odia movie ‘कलीरा अतीता’ Oscar Awards की दौड़ में शामिल


हर फिल्म निर्देशक अपनी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Awards ) जीतते हुए देखना चाहता है और जब ये सपना पूरा होता है। तब निर्देशक की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ निर्देशक नीला माधब पांडा (Director Neela Madhab Panda) की फिल्म ‘कलिरा अतिता’ के साथ हुआ है। ओड़िया फिल्म ‘कलीरा अतीता’ (Kalira Atita) ऑस्कर पुरस्कारों (Oscar Awards ) की दौड़ में शामिल हो गई है।

निर्देशक नीला माधब पांडा की फिल्म ‘कलिरा अतिता’ (Kalira Atita) ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। इसकी जानकारी नीला ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘चुनौतियों से भरे साल में यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कलिरा अतिता ने ऑस्कर की जनरल कैटेगरी में एंट्री कर ली है। यह एकेडमी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। हर किसी का शुक्रगुजार हूं।’

नीला ने आगे लिखा, ‘न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स में थिएटर बंद होने के कारण यह बहुत मुश्किल था कि हम क्वॉलिफाइ कर सकें। हमने पब्लिसिटी करना शुरू किया और ज्यूरी तक पहुंचे, ताकि उन्हें फिल्म दिखा सकें।’

बता दें कि इस फिल्म में भारत के पूर्वी तटीय इलाकों यानी उड़ीसा से गायब होते गांवों की कहानी को दिखाया गया है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ रहे समुंदर के पानी के कारण गायब हो रहे हैं। ‘कलिरा अतिता’ को जनरल कैटेगरी में रखा गया है।