दिल्ली हाई कोर्ट से उद्धव ठाकरे को झटका लगा है। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ठाकरे ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसके तहत शिवसेना का नाम और चुनाव निशान धनुष-बाण फ्रीज कर दिया गया था। हाई कोर्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग चुनाव चिह्न और पार्टी का आवंटित करने का कार्य जल्द पूरा करे। उद्धव ठाकरे ने अपनी याचिका में कहा था कि वह 30 वर्षों से पार्टी को चला रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग के आदेश खी वजह से वह अपने पिता के दिए हुए नाम और चुनाव निशान का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग के इस फैसले की वजह से पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। कोर्ट में पेश होने के बाद उद्धव के वकील ने कहा था कि मामला बनने तक चुनाव आयोग निशान फ्रीज नहीं कर सकता था। बता दें कि चुनाव आयोग ने शिंदे गुट और ठाकरे गुट में विवाद के बाद कहा था कि अंतिम निर्णय लिए जाने तक कोई भी गुट शिवसेना के नाम और चुनाव निशान धनुष और बाण का उपयोग नहीं कर सकेगा। इसके बाद अंधेरी ईस्ट में उपचुनाव होना था। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों से तीन-तीन विकल्प मांगे थे। अंत में चुनाव आयोग ने मानकों को ध्यान में रखते हुए दोनों ही गुटों को नए नाम और चुनाव निशान दिए थे। उद्धव ठाकरे को मशाल का निशान दिया गया था और एकनाथ शिंदे के गुट को ढाल और तलवार का निशान। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बाद से ही शिंद और उद्धव गुट में टकराव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को भी एक अभिनंदन समारोह के दौरान दोनों ही धड़ों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
Related Articles
गाजीपुर में गरजे अखिलेश, कहा- बुल और बुलडोजर का होगा खात्मा,
Post Views: 5,745 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही बुल और बुलडोजर खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 विधान सभाचुनाव में उत्तर प्रदेश में फिर समाजवादी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का अधूरा काम पूरा […]
आरएसएस ने मजहबी कट्टरता पर जताई चिंता, कहा- धार्मिक आजादी की आड़ में हो रहा उन्मादी कार्यक्रमों का आयोजन
Post Views: 787 नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मजहबी कट्टरता पर चिंता जताई है। गुजरात के कर्णावती में चल रही प्रतिनिधि सभा की बैठक में पेश किए गए वार्षिक प्रतिवेदन में कहा गया है कि कुछ कट्टर ताकतें धार्मिक आजादी की आड़ में उन्मादी कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को भड़का रही हैं। […]
Chhattisgarh: कवर्धा में खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 15 की मौत; कुल 25 लोग थे सवार
Post Views: 237 कवर्धा। : कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार […]