पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री पर हमला जारी है। बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के काबिल होने से जुड़े सवाल पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार सीएम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य खत्म हो चुका है। उनकी दवाई एक्सपायर हो चुकी है। ओवैसी के इस बयान को भाजपा का भी साथ मिला है। इधर, महागठबंधन के घटकदल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की।
राजद नीतीश को पहुंचा देगा आश्रमः भाजपा
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का बयान सही है। नीतीश कुमार एक्सपायर्ड दवा हो चुके हैं। बिहार की जनता को ऐसे लोग नुकसान ही पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश अपनी वस्तुस्थिति नहीं जान लेंगे तो राजद उन्हें जल्द ही आश्रम भेज देगा।
एआइएमआइएम की हैसियत ही क्याः जदयू
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि भाजपा को यह अच्छी तरह से पता है कि बी टीम खड़ा करके चुनाव में वोट कैसे काटे जाते हैं। अब ऐसा ही काम एआइएमआइएम कर रही है। ऐसे लोगों की राजनीतिक हैसियत ही नहीं है कि वह नीतीश के लिए यह सब बोले। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जान चुकी है। जल्द ही सच्चाई सामने होगी।
ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहींः कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ ने कहा कि हम ओवैसी को इस लायक नहीं मानते कि उनके बयान पर प्रतिक्रिया दें। देश में इतनी बड़ी पार्टियों के बीच जिसके दल का मात्र एक ही सांसद हो उसकी बात में कितना दम होगा। असित नाथ ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के बयानों को तूल नहीं दिया जाना चाहिए।