Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Gujrat Election : ‘नरेंद्र मोदी हैं कल्पवृक्ष, केजरीवाल बबूल और राहुल खरपतवार, बोले शिवराज सिंह


गुजरात, (कच्छ)। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस कड़ी में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के कच्छ में चुनाव रैली का करने पहुंचे हैं। इस रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

रैली को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है। दो जन्मों के बराबर की सज़ा मिली जिस शख़्स को, वतन पर सब कुछ न्यौछावर करने वाला, आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, नरेंद्र मोदी एक ‘कल्पवृक्ष’ हैं, आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं। केजरीवाल बबूल का पेड़ है, कांटे ही मिलेंगे। सीएम चौहान ने कहा, राहुल गांधी एक झाड़ी है जो फसलों को बर्बाद कर देगा। कांग्रेस, AAP देश से संतोष और शांति मिटा देगी।

उन्होंने आगे कहा, कांग्रस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे गाली देते थे कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं। गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या? गुजरात भी तो हमारा है। जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली।

दो दर्जन से ज्यादा नेता करेंगे प्रचार

गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान होना है। इनमें से 82 सीटों पर भाजपा के लगभग 29 नेता चुनाव प्रचार करेंगे। प्रचार के लिए 6 केंद्रीय मंत्रियों और तीन मुख्यमंत्रियों को भी उतारा जाएगा।सत्ताधारी भाजपा भी चुनाव प्रचार में अपने नेताओं की फौज उतारने जा रही है। पहले चरण के मतदान के लिए भाजपा ने प्रचार की खास प्लानिंग की है।

गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि आज से प्रचार का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 6 केंद्रीय मंत्री, 3 राज्य के मुख्यमंत्री, दो राज्य के उपमुख्यमंत्री समेत 15 राष्ट्रीय संगठन के नेता और मंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी प्रचार करेंगे।

नवसारी में जनसभा करेंगे जेपी नड्डा

जेपी नड्डा शुक्रवार को राजकोट पूर्व विधानसभा सीट अंकलेश्वर के नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सूरत की जामनगर ग्राम्य, भरूच और अलपाड सीटों जनसभा करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर धनगढ़ा, दसदा, भावनगर गांव, भावनगर पूर्व सीट पर, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मांगरोल, मांडवी, बारडोली और सूरत पश्चिम सीटों पर रैली करेंगे।

Yogi Adityanath करेंगे तीन रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वांकानेर, भरूच के वर्दिया और सूरत के मोरबी जिले की तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा कच्छ जिले की अंजार, गांधीधाम और सूरत सिटी कामरेज सीट पर रैली करेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कच्छ जिले के मांडवी, अब्दासा और मोरबी, भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।