चंदौली

चंदौली।बाल विद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन


पड़ाव। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी के प्रांगण में शुक्रवार अन्तर्विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी के दर्जनों विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका डॉ० जयशीला पाण्डेय ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। इस प्रतियोगिता में आये हुए छात्रों ने अपना दम खम दिखाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पूरा विद्यालय तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। फाइनल मुकाबले में श्रीराम कान्वेंट स्कूल, आशापुर ने बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी को हरा कर विजेता बना। विद्यालय के उप प्रबन्धक मुकुल पांडेय ने बताया कि विलुप्त होते कबड्डी खेल को यहां महत्व दिया जा रहा है। ताकि यह पुरानी खेल परम्परा कायम रहे। यही खिलाड़ी आगे इस खेल को खेलते हुए देश विदेश में विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय शंकर मिश्र, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी, चन्दन चौधरी, सन्तोष तिवारी, चंद्रदीप सिंह, उधम यादव सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। खेल का संचालन विद्यालय के शिक्षक राजू एवं सोनिया मिश्रा ने किया।