रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा राजेश्वरी पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक बैठक की गई। जिस बैठक में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न उठाव के बाबजूद अभी तक शत्-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है उन्हें शत प्रतिशत वितरण करने का शख्त निर्देश दिया गया।
वहीं राशन कार्ड से आधार लिंक का सत्यापन शत्-प्रतिशत करने का जरूरी निर्देश दिया गया। जबकि राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित और जागरूक करने का भी निर्देश दिया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा राजेश्वरी पाण्डेय ने मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर जहाँ नए राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा था का भी निरीक्षण किया और उपस्थित कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।