उत्तर प्रदेश

मंगलवार को यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आयोजित होने वाले यूनेस्को इंडियन-अफ्रीकन हैकाथॉन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, हैकाथॉन के शुभारंभ के बाद योगी गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। जीबीयू में 22 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस हैकाथॉन में 21 अफ्रीकी देशों के छात्रों सहित कुल 371 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मुख्यमंत्री का मंगलवार को हैकाथॉन का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल मुख्यमंत्री के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।