News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Tipu Sultan: टीपू सुल्तान पर छपी किताब की बिक्री पर लगी अंतरिम रोक,


बेंगलुरु, कर्नाटक की एक अदालत ने तत्कालीन मैसूर साम्राज्य के शासक टीपू सुल्तान पर आधारित एक किताब के वितरण और बिक्री पर अंतरिम रोक लगा दी है। आरोप है कि किताब में टीपू सुल्तान के बारे में गलत जानकारी दी गई है।

अतिरिक्त सिटी सिविल और सत्र न्यायालय ने मंगलवार को लेखक, प्रकाशक अयोध्या प्रकाशन और प्रिटंर राष्ट्रोत्थान मुद्राालय को ‘टीपू निजा कनसुगालु’ (टीपू के असली सपने) नाम की किताब की बिक्री पर 3 दिसंबर तक रोक लगाने को कहा है। रंगायन के निदेशक अडांडा सी करियप्पा द्वारा ये किताब लिखी गई है।

टीपू सुल्तान के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप

अदालत ने जिला वक्फ बोर्ड समिति के पूर्व अध्यक्ष बी एस रफीउल्ला की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया। याचिका में किताब में टीपू सुल्तान के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘प्रतिवादी नंबर 1 से 3 और उनके माध्यम से या उसके तहत दावा करने वाले व्यक्तियों और एजेंटों को कन्नड़ भाषा में लिखित ‘टीपू निजा कनसुगालु’ नाम से किताब के वितरण और बिक्री पर रोक लगाई जाती है।