चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं। बीजिंग से शुरू हुए ये प्रदर्शन अब 13 बड़े शहरों तक पहुंच गए हैं। पुलिस इन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज से लेकर लोगों को गिरफ्तार तक कर रही है, लेकिन लोगों का गुस्सा खत्म नहीं हो रहा है। रविवार रातभर लोग सड़कों पर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान लोग नारेबाजी करते हुए लॉकडाउन हटाने और आजादी देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा- हमें फ्रीडम ऑफ प्रेस, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, फ्रीडम ऑफ मूवमेंट चाहिए। हमें हमारी आजादी दे दो। लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं। चीन में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। 27 नवंबर को कोरोना के 40 हजार मामले सामने आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चीन में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 3 लाख के पार हो गया है। इसके चलते जिनपिंग सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। सख्त लॉकडाउन से 66 लाख लोग घरों में कैद हैं। ये लोग खाने के सामान के लिए भी बाहर नहीं निकल सकते। रोज होने वाले कोविड टेस्ट से भी नाराजगी बढ़ रही है। जो लोग सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।चीन में 10 महीनों से जीरो कोविड पॉलिसी लागू है। कई तरह की पाबंदियां हैं, लेकिन गुस्सा तब भड़क गया, जब चीन के शिंजियांग में 25 नवंबर को एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल में आग लगी गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। लॉकडाउन की वजह से राहत समय पर नहीं पहुंच सकी। लोगों ने आरोप लगाया कि अफसरों ने लापरवाही की। इसके बाद बीजिंग में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू हो गए।
Related Articles
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले पर जयशंकर ने जताई चिंता,
Post Views: 594 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और संसद के मौजूदा अध्यक्ष मोहम्मद नशीद पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. खबरों के अनुसार गुरुवार शाम राजधानी माले में हुए धमाके में नशीद घायल हो गए. जयशंकर ने ट्वीट किया, ”स्पीकर मोहम्मद नशीद पर हुए हमले […]
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को यकीन, अगले हफ्ते होगा रूस का हमला
Post Views: 848 वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते यूक्रेन पर हमला करवा देंगे। इसी के चलते रूस समर्थित विद्रोहियों के परिवार सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा रहे हैं। बाइडन को आशंका है कि यूक्रेन पर हमले के लिए बहाना तैयार […]
मुम्बई हमलाः अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अनुरोध किया स्वीकार
Post Views: 585 लॉस एंजलिसः अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के भारत में उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक अतिरिक्त जवाब दाखिल करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। राणा पर मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तता का आरोप है। राणा (59) को भारत प्रत्यर्पित किए […]