चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाने, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पर्याप्त विद्युत सप्लाई, सुरक्षा आदि का प्रबन्ध सुनिश्चित रहे। उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान सुनिश्चित हो। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र फेज.2 रामनगर, जफरपुर पुलिस चौकी के सामने सीसी रोड के दोनों तरफ जब्त ट्रकों को हटवाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने खाली जगह चिन्हित कर वहाँ ट्रकों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में आवश्यकतानुसार नये ट्रांसफार्मर की स्थापना की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश उपस्थित विद्युत विभाग के अभियंता को दिये। औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-2 में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवायी जा रही सड़कों को तेजी से कार्य करते हुए दिसंबर अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित व मौके पर ही समाधान के लिए औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिमाह शिविर लगाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं बतायी गयी हैं। संबंधित विभाग उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करायेगें। वन ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था बनाये जाने के दृष्टिगत जनपद में औद्योगिक विकास, पर्यटन उद्योग को बढावा देने, आवश्यक संरचनात्मक विकास आदि के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उद्योग एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भी इसमें बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की। बैठक में सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, अग्रणी जिला प्रबंधक, यूपीसीडा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।